Armaan Malik
Bollywood Song
Chale Aana Song Lyrics - Armaan Malik ( De De Pyar De )
इस गाने को अरमान मालिक ने गया हे. इस गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे। यह दे दे प्यार दे मूवी का बहोत ही रोमैंटिक गाना हे. यूट्यूब पर इस गाने को अभीतक 100M+ व्यूज आ चुके हे।
CHALE AANA | De De Pyaar De I Ajay Devgn, Tabu, Rakul Preet l Armaan M, Amaal M,Kunaal V
Singer : Armaan Malik.
Music : Amaal Mallik
Lyrics : Kunaal Vermaa
Music Producers : Sourav Roy & Amaal Mallik.
Chale Aana Song Lyrics - Armaan Malik
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
था कौन मेरा, एक तू ही था
साँसों से ज्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिए मैं कुछ नहीं लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था
नहीं जाना भुला कर के ये
बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी
के तुम भी वक़्त जैसे थे
तुम्हारा था रहेगा भी
करें क्या दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल है कैसे
अब से रहो तुम खुश जहाँ भी हो
मेरा तुम्हारा था भी क्या वैसे
भले दूरी रहे जीतनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनियां में
मिलूँगा तुमसे रोजाना
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
ना रा ना रा हे.. हम्म.. हो.. आ..
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Thanks for reading our article.
if you have any query so please comment down..