Bollywood Song
Pal Pal Dil Ke Paas Song Lyrics - Arijit Singh
इस सांग के सिंगूर अरिजीत सिंह और परंपरा ठाकुर हे. और इस गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ गरिमा ने लिखे हे. पल पल दिल के पास मूवी इतनी हिट नहीं रही लेकिन यह गाना बहोत हीट हुआ। यूट्यूब पर यह गाना बहोत पॉपलुर हुआ था।
Pal Pal Dil Ke Paas –Title | Arijit Singh | Karan Deol, Sahher | Parampara, Sachet, Rishi Rich
Song : Pal Pal Dil Ke Paas
Singers: Arijit Singh & Parampara Thakur
Song Composed: Sachet Parampara
Song Produced: Rishi Rich
Lyrics by Siddharth Garima
Pal Pal Dil Ke Paas Song Lyrics - Arijit Singh
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले था ना इतना यकीन
मुझको हो पाया मुश्किल सी घड़ियाँ सा हुई
अब जो तू आया एक बात कहूँ
तुझसे तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हिन्दीट्रैक्स ओ ओ नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही अहन्ना
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना ओ
तेरी उँगलियों से आसमां पे
खींचू एक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा
इस जहाँ में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
दूरियां एक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हाँ नाम अपना नाम अपना..
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस..
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Thanks for reading our article.
if you have any query so please comment down..